
Breaking News
कोलारस विधानसभा के राजनेताओं ने अपने अपने गुरुओं से आशीर्वाद लेकर मनाई पूर्णमा
वीरेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह समेत अन्य नेताओं ने ली गुरुओं की शरण
कोलारस – विधानसभा में राजनीति करने बाले लगभग सभी नगाओं ने आज धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाई , जिसमें सभी दिग्गज अपने अपने गुरुओं से विजय का आशीर्वाद लेते नजर आए ,
वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ( विधायक कोलारस ) ने अपनी विधानसभा क्षेत्र कोलारस के पडोरा स्थित गुरुद्वारा पहुंच कर विजयी आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्रवासियों को गुरु पूर्णमा की शुभकामनाएं दी
महेंद्र सिंह यादव – कोलारस के पूर्ब विधायक और सिंधिया टीम के सबसे पावरफुल लीडर महेंद्र सिंह यादव ने अपने गुरु केशवाचार्य जी के चरणों में बन्दना कर पूर्णमा का आशीर्वाद ग्रहण किया

सुरेंद्र शर्मा मड़वासा , राजकुमार यादव , कल्याण सिंह यादव , रविन्द्र शिवहरे ने अपने अपने गुरुओं की शरण ली तथा राजनैतिक रथ यात्रा को आगे बढ़ने हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया





