
Breaking News
कंगाल सहकारी बैंक के कर्मचारी इतने अमीर कैसे,
कोलारस, बदरवास, रन्नौद सहकारी बैंक जांच के दायरे में,
कोलारस – सहकारी बैंक कोलारस में राशि के जमा खर्च में करोड़ो का अंतर सामने आने के बाद , इस संस्था से जुड़े सभी कर्मचारी , अधिकारी शक के दायरे में आ गए हैं, कि आखिर जिस बैंक के पास संचालन के लिए कंप्यूटर लेने हेतु बजट नही है उस संस्था के कर्मचारी लाखों ,करोड़ो के मालिक कैसे बन गए , मतलब दाल में कुछ तो काला है ,
सहकारी बैंक के साथ साथ ,प्राथमिक संस्था ओ के कर्मचारी भी करोड़ो की संपत्ति के मालिक – अभी तक आप समझ गए होंगे कि मामला घोटाले से जुड़ा है मगर घोटाले की जड़ कहाँ है वह आज समझने की जरूरत है ,
कोलारस हलचल की टीम जल्द ही सहकारी संस्थाओं के मुंशी जी के काले कारनामे आपके सामने लाने बाला है ?????????
Comming soon 👍👍



