
Breaking News
छपरा(सालोन) निवासी प्रताप फांसी पर झूला, मौत
शराब पीकर फिर एक युवक ने जीवन लीला समाप्त की
बदरवास – बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सालोन के छपरा गांव में 35 वर्षीय युवक प्रताप पुत्र भूरला भिलाला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली , परिजनों के अनुसार मृतक अत्यधिक शराब पीने का आदि था , मगर बड़ा सवाल ये है कि गांव गांव शराब बेच कौन रहा है और बिक्री की अनुमति कौन दे रहा है , जिस कारण युवक नशे की चपेट में आकर हताशा में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहै हैं , जिला प्रशासन को इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है



