
दुष्यन्त रघुवंशी ने सी ए की फाइनल परीक्षा पास,
लुकवासा के निवासी हैं दुष्यन्त ,प्राथमिक शिक्षा शिवपुरी में हुई
शिवपुरीपी एच ई शिवपुरी में कार्यरत रघुवीर सिंह रघुवंशी की खुशी का आज ठिकाना नही है , चार्टर अकाउंटेट की फाइनल परीक्षा परिणाम आया है आज का दिन उनके परिवार में फिर खुशियों का मौसम लेकर आया है , क्यों कि बड़े बेटे राहुल सिंह (सीमा शुल्क अधीक्षक -कस्टम बिभाग दिल्ली) के चयन उपरांत छोटे सुपुत्र (दुष्यन्त दीवान सिंह ) ने अपना मनपसंद क्षेत्र चुन कर सफलता का झंडा गाड़ दिया है
दुष्यन्त सिंह बने सी ए– आज के परीक्षा परिणाम में दुष्यन्त सिंह बाजी मारते हुए सफलता हासिल की है जिसकी तैयारी वह दिल्ली में कर रहे थे ,परिणाम आने के बाद दुष्यंत बताते हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत रही तथा बड़े भाई राहुल का मार्गदर्शन और माता जी की कभी हार न मानने की प्रेरणा ने
काम आसान कर दिया , दुष्यन्त के अनुसार उनके पिता रघुवीर सिंह द्वारा सदा ही सकारात्मक सोच रखने के निर्देश ने मंजिल से पहले नही रुकने का भाव जगाय रखा , इस अबसर पर गुरु जी सुधीर शर्मा के द्वारा ध्यान योग एवम समय समय पर प्रेरणादायी विचारों को भी आत्मसात करने से लक्ष्य प्राप्ति में बहुत मदद मिली है
लुकवासा के मूल निवासी है दुष्यंत सिंह कोलारस अनुभाग के ग्राम पंचायत लुकवासा के प्रतिष्ठित फर्स बाले परिवार के सदस्य है दुष्यंत , जो कि गांव में ही खेती बाड़ी एवम होटल व्यवसाय के कारोबारी हैं ,



