Breaking News

नवागत चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ,नए मध्यप्रदेश की नई उम्मीद

2015 बेच की युवा जावांज पुलिस अधिकारी , लेडी सिंघम

लुकवासा -हाल ही मैं लुकवासा चौकी जैसे संवेदनशील क्षेत्र की जिम्मेदारी सँभालने बाली शिखा तिवारी ने चार्ज लेते ही लगातार अपने कुशल नेतृत्व से आमजन मैं अपनी एक अलग पहचान तो बनाई है लेकिन चुनौती भी लगातार उनका पीछा कर रही हैं , हालिया घटनाओं का जिक्र करें तो आप पाएंगे की भाटी सरकार पर विराजित महंत द्वारा दुष्कर्म , सिंध नदी से लगातार रेट खनन , पूरण खेडी टोल प्लाजा पर प्रतिदिन की घटनाएँ , लिलवारा मैं कच्ची शराब का उत्पादन , तथा चौकी क्षेत्र मैं तीन चिन्हित स्थान पर नशा (गांजा)की बिक्री , इन सभी पर लगाम कसने के अल अधिकारीयों द्वारा निर्देश के साथ साथ महिला उत्पीडन के मामले मैं रंनोद,कोलारस,बदरवास,इंदार,इत्यादी थानों मैं विवेचना की जिम्मेदारी पूरी मुस्तैदी के साथ संभालना तथा उसको अपने अंजाम तक पहुचाना , ये सभी गुण शिखा तिवारी (चौकी प्रभारी लुकवासा) को लेडी सिंघम का ख़िताब दिलाने मैं भले ही अहम भूमिका कामयाब न हो , लेकिन आमजन की जुवान पर गाहे बगाहे सुने जा सकते हैं कि देश बदल रहा है तथा सही हाथों मैं है

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button