
Breaking News
सिंध नदी की धार में डूब गया पचावली पुल , सड़क संपर्क कटा
क्षेत्र लगातार भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त
कोलारस – क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश से सिंध नदी उफान
पर है 12 घंटे से चली आ रही मूसलाधार वर्षा ने जनजीवन बहुत प्रभावित किया है , बही गुना अशोकनगर क्षेत्र में भी हो रही वारिश से सिंध नदी में पचावली स्थित पुराना पुल डूब गया है , जिस बजह से ईशागढ मार्ग , रन्नौद मार्ग से सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है , अभी फिलहाल क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नही है



