
विधायक जनता के साथ , तो वहीं पुलिस अपने सिपाही के साथ खड़ी दिखी
मामला - डायल 100 पर तैनात आरक्षक द्वारा युवक को पीटने का
कोलारस हलचल – भले ही भाजपा शासन की चौथी पारी चल रही है , मगर अब ये लगने लगा है कि भाजपा नेताओं की पकड़ प्रशासन पर कमजोर होती जा रही है ताजा मामला कोलारस नगर में हुए घटनाक्रम से जुड़ा है जहां पर जगदीश शिवहरे नामक युवक ने डायल 100 पुलिस पर मारपीट के आरोप लगायें हैं फरियादी युवक के अनुसार 23 जुलाई को रात 9 बजे डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी रवि लोधी ने शराब के नशे में धुत उसकी पिटाई उस वक्त कर दी जब बह अपने घर के बाहर खड़ा था , इस बात की शिकायत थाने में की गई मगर चूंकि आरोपी पुलिसकर्मी था इसलिए सात दिन बीतने पर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की , जिससे स्पष्ट होता है कि पुलिस ने जनता की फरियाद को नजरअंदाज करते हुए अपने सिपाही को बचाने का भरपूर प्रयास किया !

बदरवास भाजपा मंडल अध्यक्ष भी पुलिसिया रवैये से नाराज
– पिछले दिनों भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के द्वारा शोशल मीडिया पर पुलिस की चलानी कार्यवाही को लूट बताने बाली पोस्ट भी चर्चित रही है , जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से इंदार थाना प्रभारी के एन शर्मा की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे , सूत्रो की माने तो कार्यकर्ताओ की बढ़ती शिकायतों के चलते विधायक वीरेंद्र सिंह पुलिसिया रवैये से नाराज चल रहे हैं जिसके चलते ये कड़ा संदेश भी आज उन्होंने शोशल मीडिया पर पोस्ट किया है 
कानून का पालन समान रूप से हो ,
शासकीय व्यक्ति हो या आमजन – वीरेंद्र रघुवंशी
9 बजे कोलारस निवासी जगदीश शिवहरे के साथ 100 डायल पर ड्यूटी करते हुए शराब के नशे में आरक्षक रवि लोधी ने वेवजय फरियादी के घर के बाहर मारपीट की जिसकी शिकायत लगातार थाना कोलारस में फरियादी द्वारा की जा रही थी । लेकिन अपराधी पुलिसकर्मी होने से थाना कोलारस में 7 दिन में भी f.i.r नहीं लिखी कानून सबके लिए बराबर है । हम अपने क्षेत्र में समान रूप से कानून का पालन करायेगें । मुझे जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर आज फरियादी की रिपोर्ट आरक्षक के खिलाफ लिखी गई ।
मैं घटना की निंदा करता हूं जो 100 डायल लोगों की मदद के लिए बनाई गई है उस पर तैनात पुलिस कर्मचारी निर्दोष लोगों की मारपीट करें । यह उचित नहीं है अति निंदनीय है ।



