Breaking News

लुकवासा में भारी बारिश से घर डूबने की कगार पर -देखें वीडियो

युवक ने वीडियो शेयर का प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

लुकवासा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं ऐसी बस्तियों में पानी घुसने लगा है हालात यह हो गए हैं कि घरों में घुटने घुटने पानी होना से लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है लुकवासा के गाने नगर स्थित कॉलोनियों में पानी पानी ने सबसे ज्यादा असर दिखाया है जहां पर बारिश का पानी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है तथा लोग अपने घरों में दुख के हुए हैं गांधीनगर निवासी सोम जाटव ने एक वीडियो बनाकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है , सोम के अनुसार यह वीडियो उसके घर का है जहां पर वह अपने परिवार के साथ रहता है ,बरसात के पानी की निकासी का इंतजआम घर के पीछे से था जहां से वस्ती का पानी बहता है मगर नए निर्माण होने से पड़ोसियों ने पानी का रास्ता बंद कर दिया है , इस समस्या को लेकर मेने 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी मगर कोई ठोस जबाब नही आया , वर्तमान सरपंच से बात करने की कोशिष भी विफल रही है , – वीडियो देखें

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button