
लुकवासा बिजलीघर पर तैनात तीन आउटसोर्स कर्मचारी हटाये गए
बदरवास सुपर बाइजर को कारण बताओ नोटिस, उप संचालक ए के गुप्ता की कार्यवाही
लुकवासा– खबर लुकवासा से है जहां पर आज बिजली बिभाग के उप संचालक ए के गुप्ता ने मय दलबल के साथ विद्युत सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया तथा लुकवासा नगर में विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सघन चेकिंग भी की , जिसकी निगरानी खुद डी इ गुप्ता करते देखे गए ,
45 लोगों पर दर्ज हुआ प्रकरण – सघन चेकिंग के दौरान 5 अलग अलग टीम बनाकर डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया गया , जिसमें से 28 प्रकरण बिजली चोरी बनाये गए जिनपर धारा 135 के तहत कार्यवाही होगी तथा 17 मामले घरेलू कनेक्शन से गैर घरेलू उपयोग के मामले दर्ज हुए जिनपर धारा 126 के तहत मामले दर्ज होंगे ,
7 दिवस के अंदर समझौता शुल्क जमा करना होगा – आज बिभाग द्वारा की गई कार्यवाही के विषय में बदरवास j.E. नरेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि दर्ज प्रकरणों को 7 दिन का समय दिया जाएगा जिसके तहत आरोपी पर भारित शुल्क का भुगतान कर सकता है ,उसके बाद मामला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिए जाएंगे
घर का भेदी लंका ढहाए ,बैल्डिंग वर्क्स की दुकानो पर मची भगदड़ ,नही हुई कोई कार्यवाही – जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि बिजली बिभाग के उड़न दस्ता की कार्यवाही में बिजली चोरी के मामले बैल्डिंग वर्क्स करने बाली बड़ी दुकान आएगी , मगर ऐसा हो न सका क्यों कि विजली बिभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने ही बिभीषन की भूमिका निभाई तथा उड़नदस्ता की कार्यवाही के ठीक पहले सूचना देकर बड़े चोरों को भागने का मौका दिया गया
लुकवासा सब स्टेशन पर तैनात तीन कर्मचारियों की छुट्टी – उप संचालक बिजली बिभाग ए के गुप्ता ने कड़ी कार्यवाही करते हुए कार्य में लापरबाही बरतने पर तीन आउटसोर्स कर्मचारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए तथा बदरवास सुपर बाइजर नरेंद्र प्रताप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया


