
लुकवासा में इस बार नहीं होगी गणेश उत्सव की धूम
लुकवासा पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
लुकवासा– आगामी गणेशउत्सव की तैयारियों के बीच लुकवासा में थानाप्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर ने शांति समिति की बैठक का आयोजन पुलिस चौकी प्रांगण में किया ,बैठक के दौरान आने बाले धार्मिक आयोजन के मद्देनजर कोरोना महामारी के वचाव हेतु गाइडलाईन के पालन को अनिवार्य रूप से पालन कराने के लिए गणेशउत्सव समितियों से अनुरोध किया , समिति के सदस्यों ने गांव में आ रही परेशानियों के बारे में खुल कर अपनी बात रखी , जिसमें प्रमुख रूप से , हाईवे पर चलने बाली बसों का अंदर से नही आना , सड़क किनारे मवेशियों के झुंड की परेशानी तथा सब्जीमंडी के मामले में विस्तार से चर्चा हुई
बैठक के समय गणमान्यजन रहे मौजूद –
शाम 5 बजे से शुरू हुई बैठक में स्वम् सेवक संघ से लखन सिंह, राघवेंद्र सिंह , भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह , लुकवासा सरपंच दीपक सिंह , बीरेंद्र सिंह नेताजी ,बरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह ,पल्लन गुप्ता ,मनोज जैन, मोनू पठान , राहुल गुप्ता, गिरीश गुप्ता , सर्वेश राजपूत , तथा अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद रहे
