Breaking News

बड़े नेताओं के नीचे डकारा जा रहा है गरीबों का अनाज, देखें वीडियो

ग्राम पंचायत उन्हाई में आदिवासी अन्न को तरसे

कोलारस– वैसे तो मध्यप्रदेश के खाद्य वितरण पोर्टल पर शिवपुरी जिले में करीब 554 दुकानों पर 90%खाद्यान्न वितरण का दावा किया जा रहा है तथा 137 दुकानों पर 60%से 90% के मध्य अनाज वितरण की स्तिथि है , मगर धरातल पर गरीब ,आदिवासी समाज को अन्न का एक भी दाना नसीब नही हुआ है , मुख्यमंत्री भले ही मंचो से जिम्मेदारों पर कार्यवाही का ढोल पीट कर तालियां बजबाते हो , लेकिन शिवपुरी जिले की विधानसभा कोलारस में राशन वितरण का जिम्मा दबंगों ने ऐसे कब्जे में लिया है कि उसे मुक्त कराने में प्रशासन को भी पसीने छूट रहे है इसमें चौकाने बाला खुलासा ये है कि सत्ताधारी नेताओ के शागिर्द ही इस कृत्य को अंजाम दे रहे हैं ,आज हमारी पड़ताल में देखिये ग्राम पंचायत उन्हाई की उचित मूल्य दुकान का हाल जहां पर 382 राशन कार्ड तथा 1555 यूनिट का खाद्यान पहुंचता है मगर वितरण उन हितग्राहियों को नही होता जिसके वह हकदार है देखिए रिपोर्ट

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button