
Breaking News
सरकारी हैंडपंप के रखरखाव में घोटाला ,पंचायत ने राशि आहरण कर मात्र चार ईंट लगाई
शाशकीय हैंडपंपों से दबंगो के घर पाइपलाइन सप्लाई,आमजन बूंद को तरसे
अभिषेकसिंह(गोलू)
लुकवासा– ग्राम पंचायत लुकवासा में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है ,जिसमें जिम्मेदारों ने शाशकीय हैंडपंपों के प्लेटफार्म बनाने के नाम पर प्रति हैंडपम्प 47000/ राशि का आहरण कर मात्र ईंटे लगाकर इति श्री कर ली,जबकि ये वही हैंडपम्प है जिनका उपयोग गांव के कुछ दबंग अपने घरों में सप्लाई लिए घंटो पानी बहा रहे हैं वही आमजन बूंद बूंद को तरस रहे हैं |


