
कोलारस – अनुविभाग के अंतर्गत आने बाले गौहरी तालाब पर भारी बारिश के चलते फूटने का खतरा लगातार बना हुआ है अभी अभी मिली सूचना के अनुसार तालाब पूरी तरह भर गया है तथा ओवर फ्लो बना हुआ है जिसके चलते प्रशासन ने तत्काल टीम रवाना कर जल निकासी के लिए अन्य मार्ग की व्यवस्था के लिए जेसीबी तथा अन्य मशीनरी लगी हुई है




