
Breaking News
संकट के समय जनप्रतिनिधियों ने सँभाला मोर्चा
विधायक एवम सांसद लगातार हालात पर बनाये हैं नजर, जारी किए हेल्पलाइन नम्वर
कोलारस – लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से अब लोगों का जीवन संकट में पड़ने लगा है , रामपुर चक्क , चंदौरिया , रेशम माता मंदिर , धंधेरा , रन्नौद आदि अनेक स्थानों पर लोग पानी में फसे हुए हैं , जिनकी मदद हेतु सुबह से ही जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा संभाल रखा है ,
विधायक वीरेंद्र सिंह एवम सांसद के पी सिंह यादव ने जारी किया हेल्पलाइन नम्वर
संकट की इस घड़ी में जहां पर 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो झेल रही जनता को मदद देने एवम आवश्यक सामग्री पहुंचने में दिक्कत न हो इसके लिए कोलारस विधायक वीरेन्द्र सिंह एवम सांसद के पी सिंह ने हर संभव सहायता के लिए प्रशासन से सतत संपर्क के साथ ही हेल्पलाइन नम्वर भी कर दिए हैं 
