Breaking News

आफत की बारिस के बीच .मदद के लिए उठे हाथ

कोलारस विधानसभा के अनेक स्थानों पर खाद्य सामग्री पहुंची

कोलारस – विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने बहुत तबाही मचाई है ,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अनंतपुर, पचावली , भड़ोता, साखनोर, पिपरोदा,लिलवारा,बांसखेड़ी,लुकवासा,देहरदा,कोलारस,बदरवास,रन्नौद,खतौरा, ऐसे ही अनेक दर्जनों गांव में लोग बेघर हो गए , सरकार ने भी अपनी ओर से राहत और बचाव में कोई कसर नही छोड़ी है .बारिस से मची अफरातफरी के बीच अब सामाजिक कार्यकर्ता मदद के लिए आगे आये हैं

सांसद केपी सिह समर्थक अवतार सिंह यादव

क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी भाजपा नेता श्री यादव ने पचावली में राहत सामग्री एवं भोजन के पैकिट वितरित किये , जहां करीब 500 आदिवासी बेघर हो गए हैं

बरिष्ठ भाजपा नेता एवम पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पीड़ितों के बीच पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे . श्री रघुवंशी खाद्य सामग्री वितरण में पचावली की आदिवासी वस्तियों में भी पहुंचे

सिंधिया समर्थक एवम समाज सेवी बल्ली ठेकेदार

-बदरवास क्षेत्र में अनेक स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्यो में हिस्सा लिया तथा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा

पाडरखेड़ा पर ट्रेन में फसे करीब 1500 यात्रियों को भोजन पानी एवम अन्य सामग्री वितरित की तथा गंतव्य स्थानों तक यात्रियों के भेजने का इंतज़ाम किया
तथा अनेक समाजसेवी राजनेता अपने अपने क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में दिन रात जुटे हैं ताकि इस विषम परिस्थिति में क्षेत्र के नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बाहर निकाला जा सके

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button