
Breaking News
लुकवासा में भाजपा नेता ने बाढ़ पीड़ितों को बांटे गैस सिलेंडर
भोजन सामग्री के साथ , भरे हुए सिलेंडर भी किये वितरित
लुकवासा– भारी बारिश के चलते जहां पूरे कोलारस विधानसभा क्षेत्र में हाहाकार मचा रखा है वहीं लुकवासा में भी हालत बिगड़ रहें हैं , बारिस का पानी घरों में घुस गया है , कच्चे मकानों के गिरने का खतरा लगातार बढ़ रहा है , समूचे गांधीनगर,गणेशपुरा में जाटव मोहल्ला , हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे आदिवासी कॉलोनी , भुजरिया तालाब के पास ,पानी ने बहुत जनजीवन प्रभावित किया है
भाजपा नेता दीपक रघुवंशी ने संभाली कमान

पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है,मजदूर बर्ग का कामकाज ठप है तो घर में भोजन सामग्री भी खराब हो चुकी है ,ऐसे में लुकवासा के युवा भाजपा नेता , सरपंच प्रतिनिधि दीपक रघुवंशी ने राहत और बचाव कार्य को युद्व स्तर पर जारी किया है , सभी जरूरतमंदों को 10 दिन की खाद्य सामग्री पहुँचाई जा रही है तथा जिन परिवारों के घर ईंधन नही है उनको गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए


