Breaking News

तीन शराब की दुकान के लाइसेंस पर 73 दुकान पर बिक रही अबैध शराब

लुकवासा पुलिस चौकी अंतर्गत 23 गांव में संचालित है सभी दुकान

अभिषेक सिंह (गोलू)– लुकवासा-भाजपा की तेज तर्रार नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश उमा भारती द्वारा शराब की दुकानों पर पत्थर फेंकने की घटना आप शायद नही भूले होंगे , जिसपर शिवराज सिंह ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए नई शराब दुकान नही खोलने , अबैध अहाते बंद करने का एलान किया था लेकिन विधानसभा कोलारस मैं प्रदेश की मुखिया की किसी बात का असर दिखाई नही देता है , ये बात हम यूंही नही बल्कि कुछ तथ्यों के आधार पर आपको बता रहे हैं कोलारस अनुविभाग अंतर्गत पुलिस चौकी लुकवासा के सभी 23 गांव में अबैध शराब धड़ल्ले से युवाओं को परोसी जा रही है , जिस कारण से छोटे से छोटे गांव मे भी कमीशन पर शराब की अबैध बिक्री से गरीब घरों के युवा नशे ली चपेट में दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में घरों के बर्तन बेच रहे हैं जबकि पुलिस प्रसाशन अपनी आंख बंद कर मोटी कमाई में अपना कर्तव्य भूल गई है , जबकि ड्यूटी जॉइन करते समय देश भक्ति और जनसेवा की शपथ लेकर ही ये सभी जवान थाने और चौकी पर सिर्फ गरीब एवम शरीफों को अपना हुनर दिखाते हर जगह आपको मिळ जाएंगे ,
मगर अबैध शराब की सूचना पर इनको सांप सूंघ जाता है , इसमें स्थानीय मीडिया का मौन धारण भी बराबर का जिम्मेदार है जो सबकुछ देखते हुए भी अपनी आंखें दूसरी तरफ मोड़ युवा पीढ़ी को बर्बाद होने का इंतजार कर रहा है , फिलहाल कोलारस हलचल की टीम नए चौकी प्रभारी से उम्मीद करती है कि अबैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़कर युवा बर्ग को इस लत से दूर करने में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button