Breaking News

वही हुआ जिसका डर था , बाढ़ के तेज बहाव में एक महिला समाई, बच्चे को बचाया गया

दौलतपुर गांव को सिंध के पानी ने चारो तरफ से घेरा

कोलारस– अभी अभी खबर आ रही है कि बदरवास तहसील के अंतर्गत आने बाले गांव दौलतपुर में एक महिला सिंध के तेज बहाब में बह गई है , महिला का नाम नन्ही बाई पत्नी शिवकुमार यादव बताया जा रहा है , प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंध नदी किनारे के सभी गांव को खाली कराया गया था मगर सुबह के वक्त लापता महिला अपने पुराने घर अपने बच्चे को लेकर लौट रही थी तभी ये हादसा हुआ है फिलहाल बच्चे की बचा लिया गया है तथा उसका उपचार जारी है वही चारो तरफ से पानी से घिरे ग्रामीणों को अभी भी प्रशासनिक मदद का इंतज़ार है ,वही घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव मौके पर पहुंच गए है , खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक मदद नही पहुंच पाई है क्यों कि nh46 का संपर्क सिंध किनारे के उस पार के सभी गांव से संपर्क पूरी तरह कट गया है

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button