Breaking News

मिल गया अनिल धाकड़ का शव , ndrf और sdrf का संयुक्त सर्च ऑपरेशन

ग्राम धंधेरा की मढ़हर नदी में नहाने गया था अनिल

रन्नौद– अभी अभी खबर आ रही है कि रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत धंधेरा गांव के रपटे पर नहाते वक्त वह जाने के बाद से लापता युवक अनिल धाकड़ के शव को तलाशने में जुटी sdrf और nrdf की संयुक्त तलासी अभियान में ढूंढ निकाला है ,sdrf टीम के प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि करीब 4 km के एरिया में नदी के दोनों ओर तथा झाडियो में सर्चिंग का लक्ष्य रखा गया था जिसमें सुबह से ही अभियान जारी था , उसी अनुमानित क्षेत्र में करीब घटनास्थल से 3 km की दूरी पर शव को ढूढने में सफलता मिल पाई है, यहां आपको बताते चले कि कल सुबह 10 बजे नहाते वक्त हादसे का शिकार हुए अनिल को तलाशने में पूरा प्राशासनिक अमला जुटा हुआ था ,

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button