
सिंध नदी से मिले सिक्के पुलिस ने बरामद किए
मामला पचावली में निकले 280 साल पुराने चांदी के सिक्कों का
रन्नोद -खबर कोलारस अनुविभागीय रन्नौद से आ रही है ,जहां पुलिस ने चांदी के सिक्के बरामद किए हैं! बता दें कि बीते दिनों तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए थे, तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम पचावली में नदी के किनारे चांदी के सिक्के निकल रहे हैं! मगर उस समय चांदी के सिक्के लूटने बाले गायब हो गये थे , तभी से रन्नौद पुलिस लगातार सर्च अभियान में जुटी थी , लेकिन आज जैसे ही जानकारी मिली कि चांदी के सिक्के लूटने बाले युवक अपने बिल से बाहर निकल आएं हैं तैसे ही सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता रन्नौद, एएसआई बृजमोहन , एएसआई पाठक प्रधान आरक्षक सरदार सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए! करीब 29 चांदी के सिक्कों को जप्त कर लिया, पुलिस ने बताया कि चांदी के सिक्के पुरातत्व विभाग के लिए इन्वेस्टिगेशन बनेंगे, क्योंकि चांदी के सिक्के काफी पुराने हैं जिन पर विक्टोरिया महारानी, ईस्ट इंडिया, नामांकित हैं,तथा क्रमशः 1840,1862,1872,सन अंकित है , फिलहाल पुलिस ने सभी चांदी के सिक्कों को विधिवत विवेचना करते हुए जप्त कर के आगे की कार्रवाई के लिए अग्रसर कर दिए हैं!
अभी इस बात का पता नहीं चल पाया कि आखिर यह चांदी के सिक्के आए कहां से! कहीं नदी नालों में कोई बड़ा खजाना तो नहीं आ गया, या कुछ और संभावनाएं तो नहीं है, इसके बारे में तो पुरातत्व विभाग ही जांच कर अनुमानित कीमत बात पायेगा ! लेकिन अभी भी ग्रामीण हर रोज नदी में चांदी के सिक्कों की खोज लगातार कर रहे हैं


