Breaking News

अशोकनगर जिले से बहे युवक का शव ,शिवपुरी जिले में मिला

जलसा में शामिल होकर घर जाते समय रपटे पर तेज बहाव से हादसे का शिकार

कोलारस- अभी अभी खबर आ रही है कि रिजोदी घाट के बाद एक तैरती हुई लाश मिली है जिसकी जांच हेतु बदरवास थाना पुलिस मौके पर मौजूद है यहां आपको बताते चले कि रिजोदी गांव के आसपास रहवासियों में सुबह से ही चर्चा थी कि नदी किनारे लाश देखी गई है , मगर पुलिस को सूचना पहुंचते पहुंचते शाम हो गई , बदरवास पुलिस के अनुसार अज्ञात शव करीब 5 दिन पुराना है तथा शव क्षत विक्षिप्त हो जाने से सिर्फ कपड़ो से ही पहचान संभव हो सकेगी ,

पांच दिन से गायब कुकरेटा निवासी युवक से मेल खाता हुलिया


प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोकनगर जिले के कुकरेटा गांव निवासी उदय रघुवंशी पुत्र जीतेन्द्र रघुवंशी उम्र 21 वर्ष पिछले 5 दिन से लापता है स्थानीय निवासियों के अनुसार उदय पड़ोस के गांव में अपने दोस्त के घर जलसा में शामिल होने अपनी मोटरसाइकिल से गया था , मगर आज तक घर नही लौटा जबकि उसकी मोटरसाइकिल रपटे के पास पानी में मिल गई थी , तभी से घर बाले लगातार उदय की सर्च में लगे थे , सूत्रों के अनुसार युवक ने काले रंग की टी शर्ट तथा जीन्स पहनी हुई थी , कपड़ो के आधार पर ही बदरवास पुलिस पहचान करने में जुटी है ,

अशोकनगर जिले से 50km की दूरी तय कर शिवपुरी जिले में बह कर आया उदय

– गूगल मैप के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि अमरौद गांव के पास से बह कर करीब 50km दूरी तय कर शिवपुरी जिले में मिला है लापता युवक का शव , इस हादसे से आप अनुमान लगा सकते हैं कि पानी की गति कितनी तेज रही होगी

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button