Breaking News

24 घंटे बाद भी नही मिले प्रभु ,पचावली पुल से लापता ग्रामीण

सिंध नदी पर बना अंग्रेजी शासन काल का पुल अचानक गिरा

लुकवासा– खबर अनंतपुर से है जहां घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी लापता प्रभु राम आदिवासी को प्रशासन की टीम अभी तक नही खोज पाई है , आपको बतादे की कल शाम 7 बजे सिंध नदी पर बने जर्जर पुल के गिरने से प्रभु राम अपने तीन साथियों के साथ नदी में गिरा था , दो साथी तैर कर बाहर निकलने में सफल रहे थे मगर प्रभु राम लापता बताया जा रहा था , जिसके खोज मैं कल रात से ही sderf की दो टीम लगी हुई है पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है मगर 24 घंटे बीतने के बाद भी प्रभु नही मिल पा रहे हैं , वहीँ घटना को लेकर लापता बृद्ध के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा अपने घर स्वामी के लौटने का अभी भी इंतजार कर रहे हैं

दीबाल उठाने ,प्रशासन पहले जागा होता तो बच सकती थी प्रभुराम की जान– घटना के बाद से ही प्रशासन की सतकर्ता देखते ही बनती है जैसा कि हर घटना के बाद होता है , मगर उसके बाद फिर बही पुराना राग , दम भाई किसके दम लगी सो खिसके , मतलब साफ है आज mprdc ने जर्जर पुल के दोनों ओर दीबाल खड़ी की है ताकि लोग उसके ऊपर से न गुजरे , लेकिन आपको जानना जरूरी है कि अगर ये एहतियात पहले दिखाई होती तो प्रभुराम आज अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा होता

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button