Breaking News

राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित वयोवृद्ध शिक्षक रमेश चंद भट्ट का निधन अंत्येष्टि आज

इलाज के दौरान कोटा के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

, कोलारस – जाने माने ब्योबृद्ध शिक्षक रमेश चंद भट्ट जी का आज निधन हो गया वह 80 वर्ष के थे तथा कुछ समय पहले ही अचानक तबियत बिगड़ने के बाद कोटा के निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली

दो बार राज्यपाल पुरुस्कार के लिए चुने गए

अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षक पद पर रहते हुए रमेश चंद जी दो बार राज्यपाल पुरुस्कार के लिए चुने गए जिसमें माननीय राज्यपाल सरला ग्रेवाल द्वारा 1992 में पुरस्कार प्रदान किया गया तथा तथा दूसरी बार दिग्विजयसिंह सरकार के समय 1993 में भाई महावीर प्रसाद जी द्वारा राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित किए गए

अटल विहारी जी सरकार में राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए चयन

अटल बिहारी वाजपेई के समय तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन द्वारा 1996 में विज्ञान भवन भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होकर कोलारस का मान बढ़ाने बाले रमेश चंद भट्ट जी अपने सरल और सौम्य ब्यबहार के लिए सदा याद किये जायेंगे

राज्य कर्मचारी संघ ने दुःख व्यक्त किया

– राज्य कर्मचारी संघ ने रमेश चंद भट्ट जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है , संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह ने बताया कि भट्ट जी शिक्षक के तौर पर सिर्फ स्कूल तक ही सीमित नही थे , उन्होंने हमेशा ही समाज के अंदर शिक्षा की ज्योति जलाई , तथा अनेको अनेक सामाजिक कार्य किये , जो अतुलनीय थे , इसलिए आज भट्ट जी के दुखद निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसको भर पाना मुश्किल होगा

सांसद के पी सिंह ब विधायक वीरेंद्र सिंह ने दुःख जताया

वयोवृद्ध शिक्षक रमेश चंद जी के निधन की खबर से कोलारस में शोक की लहर है वह गुना ,शिवपुरी सांसद के पी सिंह व कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि शिक्षक हमेशा ही मोमबत्ती की तरह खुद जलकर दुसरो को रोशनी दिखाते हैं वहीं रमेश चंद के निधन से कोलारस शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई असम्भव है
अंत्येष्टि आज – कोलारस स्थित निज निवास से अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे प्रारम्भ होगी जिसके बाद भड़ोता रॉड पर शमशान घाट में उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button