Breaking News

लुकवासा क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा निरंतर जारी है मौत का खेल

मुख्यमंत्री के आदेश बेअसर ,प्रशासन की हीलाहबाली से बिगड़ रहे हालात

लुकवासा सेक्टर जहां पर करीब 50 गांव में हजारों ग्रामीण निवास करते हैं। लेकिन उन ग्रामीणों के स्वास्थ्य की चिंता करने बाला कोई नहीं है। सरकारी अस्पतालो में चिकित्सक नहीं हैं मौसमी बिमारियों ने पैर पसार रखे हैं, ग्रामीण हार थक कर झोला छाप चिकित्सक के द्वार पहुचते हैं। जहां उनकी जान बचेगी या नहीं .ये सिर्फ भगवान ही जाने , सेक्टर लुकवासा मैं मुख्य प्रमुख तौर से लुकवासा, पचावली, गढ़, भाटी, रिजोदा, कुल्हाड़ी, टुड्यावद इत्यादी गांव मुख्य नीम हकिम खतरा ये जान बाली कहाबत पर उपचार जारी हैं, बाबजूद इसके, की मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समस्त झोला छाप डॉक्टरों पर लगाम कसने हेतु आदेश पारित किये हैं , इसके बाद भी प्रशासन कि चुप्पी कई सवाल खड़े करती है

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button