
अतिक्रमण हटाने पहुंची ,बन बिभाग की टीम उल्टे पांव भागी
भील समुदाय के लोगों ने किया तीर कमानों से हमला , एक ग्रामीण घायल
बदरवास -पूरे मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम में बदरवास बन थाना ने एसडीओ मनोज सिंह की अगुवाई में अतिक्रमण के विरुद्ध एक कार्यवाही को अंजाम दिया मगर कार्रवाई के दौरान आज वन विभाग की टीम का यह दांव उस वक्त उल्टा पड़ गया जब वन भूमि पर काबिज भील समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर तीर कमानों से हमला कर दिया हमले के दौरान वन विभाग की टीम के साथ गए ग्रामीणों में एक व्यक्ति जिसका नाम छोटा गुर्जर पुत्र तूफान गुर्जर उम्र 22 साल बताया जा रहा है घायल हुआ है जिसके पैर में एक तीर धस गया था मौके की नजाकत को देखते हुए वन विभाग की टीम ने वहां से भागना ही उचित समझा ! दरअसल वन विभाग बदरवास को स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि झाबुआ से आये भीलों ने रसोई गांव के पास डोंगरपुर के बीच मानव चौक पर एक सैकड़ा बीघा जमीन काबिज कर ली है तथा उस पर खेती बाड़ी शुरू करने जा रहे हैं उसी वक्त सूचना पर तुंरन्त कार्यवाही करते हुए पूरा अमला जंगल को मुक्त कराने पहुंच गया मगर मौके पर पहुंचने से पहले ही वन अमले को कब्जाधारियों द्वारा घेर लिया गया , तथा आनन-फानन में बदरवास थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद बदरवास थाना पुलिस ने वन विभाग की टीम को कवर करने के लिए अपनी टीम भेजी साथ ही बदरवास के स्थानीय पत्रकार भी कवरेज को पहुंचे अगर पुलिस के पहुंचने के बाद ही वन विभाग की टीम वहां से सही सलामत वापस लौट पाई फिलहाल बदरवास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश जारी है



