Breaking News

7 वर्ष बाद शिक्षा भवन के बदले गौशाला बना पाई पंचायत

करीब 100 छात्र , दो कमरों में पढ़ने को मजबूर

बदरवास– जनपद के ग्राम पंचायत झूलना में भ्रस्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूटते हुए भी जनपद मुख्यालय में इसकी भनक नही लगना ,इस बात का संकेत देता है कि अधिकारी , इंजीनियर सिर्फ अपने दफ्तरों मैं बैठकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर जेब गर्म करने में लगे हैं , हमारी पड़ताल में पंचायत के ग्राम बेरखेड़ी में कुल दो कमरों के स्कूल में करीब 100 छात्र पढ़ने को मजबूर है


जबकि बर्ष 2014-15 में करीब 15 लाख की लागत से मिडिल स्कूल का भवन स्वीकृत हुआ था जिसके बारे में देखिए खास रिपोर्ट

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button