
Breaking News
बाढ़ आपदा में मददगार – गोलू यादव बडेरा
बाढ़ से पीड़ित विस्थापित लोगों की दिन रात कर रहे सेवा
लुकवासा-गुना अशोकनगर जिले में हो रही अधिक बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर थी इसलिए कल सिंध नदी किनारे रहने बाले अनंतपुर के आदिवासी परिवार के लोगो को प्रशासन द्वारा सुरक्षा दृष्टि से कल शाम को उनके गांव खाली करा दिए थे तथा उन्हें अनंतपुर टोल टैक्स पर शिफ्ट कर दिया गया था जिसके बाद विस्थापतों के सामने भोजन एवम खाने पीने का संकट आ पड़ा था इसकी जानकारी जैसे ही शोशल मीडिया के माध्यम से युवा भाजपा नेता गोलू यादव बडेरा सरपंच को जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ अनंतपुर टोल पहुचकर लगभग 40 से 50 आदिवासियों के लिए भोजन पैकिट वितरण किये, तथा हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया !



