
Breaking News
विधायक वीरेन्द्र सिंह की अपील – तालाबों से सटे इलाकों में सतर्क रहें लोग
भारी बारिश से अनेक तालाबों के फूटने का खतरा
कोलारस – लगातार हो रही बारिश से अब ग्रामीण इलाकों में बने बड़े बड़े तालाबो के फूटने का खतरा बढ़ने लगा है जिसके चलते विधायक वीरेंद्र सिंह ने विधानसभा के लोगों से अपील की है कि तालाबों से सटे क्षेत्र में रहवासी सतर्क रहें , सावधान रहें , शासन की ओर से हर सम्भव मदद के लिए प्रयास जारी हैं रेस्क्यू टीम पहुंच रहीं है तथा जहां नाव नही पहुंच पा रही उन स्थानों पर हेलीकॉप्टर मंगवाए गए हैं ,




