
Breaking News
बाढ़ का खतरा बढ़ा, प्रशासन गांव खाली कराने में जुटा
सिंध किनारे बसे गांव आनंदपुर की निचली वस्ती को खाली कराया गया
कोलारस – आफत की बारिश के चलते प्रशासन भारी एलर्ट पर है लगातार हो रही बारिश से सिंध नदी पुल के ऊपर आने के बाद शाम होते होते अब आनंदपुर गांव के नजदीक पहुंचने लगी है जिस कारण प्रशासन ने एहतियात के तौर पर निचली वस्ती जो कि डूब क्षेत्र में आ रही है उसको खाली कराया जा रहा है , पुलिस प्रशासन के अनुसार अंधेरा होने से बचाव कार्य में बिलम्ब हो रहा है , मगर
समाचार लिखे जाने तक करीब दो दर्जन घरों को खाली करा लिया गया है तथा शेष घरों से सामान भर कर निकालने की तैयारी चल रही है




