Breaking News

कूनो डैम कोलारस की डी.पी.आर बनायेगी मेसर्स महाना वेन्चर्स भोपाल का टेंडर हुआ स्वीकृत

विधायक वीरेन्द्र सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट है कूनो डेम

भोपाल– कोलारस विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए गदगद होने बाली खबर भोपाल से आ रही है जहां पर
आज जल संसाधन विभाग के E.N.C ऑफिस भोपाल में कोलारस विधायक वीरेन्द्र सिंह ने E.N.C श्री मदन डावर जी से मुलाकात कर टेंडर खुलवाये । डी. पी.आर बनाने हेतु मेसर्स महाना वेन्चर्स भोपाल को यह कार्य सौंपा जा रहा है । अगली बारिश के पहले संपूर्ण प्रोजेक्ट की (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) डी. पी. आर बनकर स्वीकृति हेतु आगामी कार्यवाही होगी । इस प्रोजेक्ट को केंद्र की सिंचाई योजना में सितंबर 2019 मैं जुड़वाने में हमें सफलता मिल चुकी है । आपको बताते चले कि पिछले 3 वर्षों से बदरवास – कोलारस के बीच कूनो नदी पर सिंचाई हेतु वृहद सिंचाई योजना स्वीकृति हेतु स्थानीय विधायक वीरेन्द्र सिंह निरंतर प्रयासरत थे तथा इस सम्बंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के किसानों को भूमि सिंचाई में लगातार आ रही परेशानियों से अवगत कराया था
इस योजना की स्वीकृति मिलने पर शिवपुरी ,कोलारस ,पोहरी, श्योपुर चार विधानसभा को सिंचाई हेतु नहरो द्वारा पानी मिलेगा । इसकी अनुमानित लागत 6000 करोड़ रुपए है और सिंचाई का रकबा अनुमानित 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर (7 लाख वीघा) होने का अनुमान है

किसानों की आय बढ़ाने के एक मात्र साधन है भूमि सिंचाई के लिए नहर द्वारा पर्याप्त पानी – वीरेंद्र सिंह रघुवंशी – चूंकि आजादी के बाद से ही कोलारस विधानसभा का ये क्षेत्र जो राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है सिचाई के लिए पानी तथा गर्मियों में जलस्तर घटने से परेशान रहा है इसलिए मेरी प्राथमिकता ये थी कि किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी नहरों द्वारा मिले तभी इस क्षेत्र के बाशिन्दों का जीवन स्तर सुधारा जा सकता है

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button