
सपना पटेलिया और अरूण परिहार ने किया योग प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान
विकास खंड स्तरीय योग प्रतिस्पर्धा बदरवास में संपन्न
बदरवास –
योग को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बनाएं और इसे अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है यह बात विकासखंड स्तरीय योग प्रतिस्पर्धा में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति की प्रभारी श्रीमती विजय कुमारी रावत द्वारा कही गई
विकासखंड स्तरीय योग प्रतिस्पर्धा बदरवास नगर के बीचो-बीच स्थित शासकीय मॉडल स्कूल में रखी गई जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास, शासकीय मॉडल स्कूल बदरवास ,हाई स्कूल एजवारा, हाई स्कूल कुटवारा, हाई स्कूल आगरा ,हाई स्कूल अम्हारा हायर सेकेंडरी स्कूल खरेह, हाई स्कूल बामोर खुर्द, और हाई स्कूल ढकरौरा आदि कई विद्यालयों ने इसमें सहभागिता की इस प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर छात्रा वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास की सपना पटेलिया प्रथम रही
वही छात्र वर्ग में मॉडल स्कूल बदरवास के अरुण परिहार प्रथम स्थान पर रहे इसी प्रकार जूनियर वर्ग में छात्राओं में अनुष्का यादव हाई स्कूल एजवारा की प्रथम स्थान पर रही छात्र वर्ग मे सार्थिक यादव हाई स्कूल अम्हारा प्रथम स्थान पर रहे इसी प्रकार इसी प्रकार मिनी वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास की रुचि प्रजापति प्रथम स्थान पर रही
विकासखंड स्तरीय युग प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी एक रोहित ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर उपस्थित रहे कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में सीएम राइज स्कूल की अध्यापिका रिजवाना खान, श्री कपिल परिहार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास ,श्रीमती बसंती मिंज (शासकीय कन्या उ.मा.वि. बदरवास)रहे कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ सभी विद्यालयों के योग प्रभारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विकासखंड योग प्रभारी श्री मुकेश शर्मा जी द्वारा किया गया



