
खबर का बड़ा असर – प्रमुखता से दिखाई थी समस्या
कोलारस क्षेत्र के किसानों से धोखाधड़ी करने वाली मटर कंपनी के संचालकों पर मुकदमा दर्ज*
*
थाना – कोलारस जिला – शिवपुरी
अप.क्र. 147/23 धारा 420,468,471 ताहि.
नाम फरियादी- निहाल सिंह पुत्र लालू सिंह रघुवंशी उम्र 75 साल निवासी ग्राम अनंतपुर थाना कोलारस जिला शिवपुरी
नाम आरोपी- 1. ओम साँई सीड्स कंपनी के मालिक राजेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार पटेल पुत्र प्रताप सिंह पटेल
निवासी ग्राम खर्रा तहसील व जिला जालौन उ.प्र.
2. कंपनी का ऐजेंट सचिन जाट पुत्र लाभ सिंह जाट ग्राम कपराना पोस्ट झिरी तह. व जिला शिवपुरी
घटना दिनांक व समय – 14.04.23 के 14.00 बजे
कायमी दिनांक व समय – 14.05.23 के 15.01 बजे
घटना स्थल – पुराना बस स्टेंड कोलारस
विवेचक- उनि. हरिशंकर शर्मा थाना कोलारस
विवरण
बजे सूचना है कि फरियादी निहाल सिंह पुत्र लालू सिंह रघुवंशी उम्र 75 साल निवासी ग्राम अनंतपुर थाना कोलारस जिला शिवपुरी ने एक लेखीय आवेदन पत्र पेश किया जिसका मजबून निम्न प्रकार है – प्रति,श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना कोलारस जिला शिवपुरी म0प्र0 विषय:- ओम सांई सीड्स कंपनी के मालिक राजेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार पटेल एवं कंपनी का ऐजेंट सचिन जाट के द्वारा मेरे साथ धोखाधङी करने के संबंध मे । महोदय, निवेदन है कि मै ग्राम अनंतपुर का रहने वाला हूँ, क्रषक हूँ, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह 2022 मे मुझे ओम साँई सीड्स खर्रा जिला जालौन उ.प्र. के मालिक राजेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार पटेल पुत्र प्रताप सिंह पटेल निवासी ग्राम खर्रा तहसील व जिला जालौन उ.प्र. एवं कंपनी का ऐजेंट सचिन जाट पुत्र लाभ सिंह जाट ग्राम कपराना पोस्ट झिरी तह. व जिला शिवपुरी के द्वारा शैलेन्द्र रघुवंशी उर्फ टीटू रघुवंशी के माध्यम से 02 क्विंटल 40 किलो मटर का बीज दिया, उसके बदले मे दिये बीज का डबल 04 क्विंटल 80 किलो फसल होने पर मुझे कंपनी के उक्त लोगो को वापस करना था एवं मेरी मटर की फसल 05 हजार रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कंपनी के उक्त लोगो से खरीदने की बात तय हुई । फरवरी अंत मे मेरी मटर की फसल तैयार हो गई । तब मैंने और अन्यह किसानों ने ओम सांई सीड्स खर्रा जालौन उप्र के राजेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार पटेल तथा सचिन जाट से मटर की फसल बेचने के लिए संपर्क किया, तो भाव कम होने से वे फसल खरीदने से आनाकानी करने लगे, तब हम लोगों ने लोकल एजेन्टस टीटू उर्फ शैलेन्द्रि रघुवंशी से कहा तो उसने ओम सांई सीड्स के राजेश कुमार और सचिन जाट को वादे के मुताबिक फसल खरीदने को कहा और शैलेन्द्रफ रघुवंशी ने ये लोग मुकर न जाएं इसलिए 13/04/2023 को कोलारस में एक लिखतम अनुबंध भी राजेश उर्फ मुकेश पटेल तथा सचिन जाट से किसानों से 4,500/- रूपये प्रति क्विंटल के भाव से मटर खरीदने का करा लिया । फिर दिनांक 15/04/2023 को राजेश उर्फ मुकेश पटेल और सचिन जाट मेरे पास आये तो मेरे द्वारा कंपनी के उक्त दोनो व्यक्तियो को वायदे के अनुसार बीज मे लिये 02 क्विंटल 40 किलो मटर के बदले 04 क्विंटल 80 किलो मटर वापस कर दी। मेरी शेष बची 49 क्विंटल मटर की फसल को मैने उन्हें2 शैलेन्द्र रघुवंशी से हुये उनके अनुबंध के अनुसार 4,500/- रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेची। जिसके बदले राजेश कुमार ने मुझे पुराने बस स्टेैण्डउ कोलारस पर दिनांक 15/04/2023 को एक चेक 2,20,000/- रूपये का पंजाब नेशनल बैंक जालौन उ.प्र. का चैक क्रमांक 707570 खाता क्रमांक 5942002100001446 का दिया । मेरे द्वारा चैक अपने खाते मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा लुकवासा शिवपुरी मे भुगतान हेतु जमा किया तो बैंक ने उक्त चैक एकाउंट फ्रोजन बताकर वापस कर दिया। तब मैने अन्य लोगो को चेक दिखाया तब मुझे मालुम चला कि कंपनी ओम साँई सीड्स के मालिक राजेश कुमार ने किसी अन्य कंपनी कुमार एग्रो सीड्स का चैक किसी शीरध्वज के नाम से हस्ताक्षर किया हुआ मुझे दे दिया है। इस प्रकार ओम सांई सीड्स कंपनी जालौन के राजेश उर्फ मुकेश कुमार पटेल एवं सचिन जाट ने मेरे साथ धोखाधडी कर स्वेयं का चैक न देते हुये कुमार एग्रो सीड्स का शीरध्वकज के नाम से 2,20,000/- रूपये का फ्रोजन खाते का फर्जी चेक स्वायं का चैक होने का विश्वाडस दिलाकर दे दिया और बदले में मुझसे धोखा देकर 49 क्विंटल मटर तुला लिये गये हैं । मैं आवेदन के साथ फर्जी चेक एवं मध्यांिचल ग्रामीण बैंक शाखा लुकवासा जिला शिवपुरी का ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ, मेरे साथ टीटू उर्फ शैलेन्द्र रघुवंशी आया है, सो रिपोर्ट करता हूँ, कार्यवाही की जावे । दिनांक – 14.05.2023 प्रार्थी निहाल सिंह पुत्र लालू सिंह रघुवंशी उम्र 75 साल निवासी ग्राम अनंतपुर थाना कोलारस जिला शिवपुरी मोबा. 9977022969 उपरोक्त मजबून रिपोर्ट पर से अपराध धारा 420,468,471 ताहि. का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।




