Breaking News

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने कानून का राज कायम रखा

पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर मारपीट के आरोपी भेजे जेल

कान्हा परिहार
लुकवासा-*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठोड एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोलारस के द्वारा पूरनखेडी टोल प्लाजा पर मारपीट की घटना एवं वायरल वीडियो के आधार पर से प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं आरोपी गण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जो फरियादी के आज दिनांक को चौकी लुकवासा पर उपस्थित होने पर रिपोर्ट की गई जिस पर से अपराध क्र.,331/24 धारा 191(1),191 (2), 296,115(२),351(2),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,श्रीमान एस.डी.ओ.पी.महोदय अनुभाग कोलारस के निर्देशानुसार वीडियो की तस्दीक कर आरोपीगण चिन्हित कर आरोपी अरुण प्रजापति, मनीष गिरी, राकेश पुरी, अंकेश धाकड़ नि.गण पूरनखेडी टोल शिवपुरी को आज दिनाक 23.08.24को गिरफ्तार कर उप जेल कोलारस निरूद्ध किया गया है।जबकि अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है*

Mukesh Singh

Related Articles

Back to top button