Breaking News

शिवपुरी जिले में नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित

मौसम विभाग द्वारा अगले 72घंटे भारी बारिश का अनुमान

शिवपुरी, 11 सितंबर 2024:** कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी जिले में हो रही भारी वर्षा के कारण जिले के सभी विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए 12 सितंबर 2024 को अवकाश घोषित किया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अवकाश जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों के नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए लागू होगा। हालांकि, विद्यालयों के प्रधानाचार्य और समस्त विद्यालयीन स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय और पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।

खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है।

Mukesh Singh

Related Articles

Back to top button