
बढ़ती मंहगाई , किसानों को मुआवजा में देरी को लेकर आज कांग्रेस का पैदल मार्च
भाजपा सरकार से त्रस्त जनता की लड़ाई को लेकर कांग्रेस सड़को पर
कोलारस – मंहगाई के नित नए रिकॉर्ड कायम करती ऊंचाई , किसानों की बर्बाद फसल के सर्वे में जानबूझ कर देरी ,तथा भीषण गर्मी में बिजली कटौती के विरोध में आज कोलारस में कांग्रेस का हल्ला बोल आयोजन हो रहा है , बदरवास कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया 
कि किसानों के साथ फसल सर्वे में जानबूझकर देरी तथा मंहगाई को अब जनता बर्दाश्त नही करने बाली है , इसका जबाब सरकार को देना ही होगा , हल्लाबोल कार्यक्रम सुन्धासु त्रिपाठी प्रदेश सह प्रभारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव , पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल , जिला अध्यक्ष कांग्रेस श्री प्रकाश शर्मा , सहित तमाम जिला पदाधिकारी उपस्तिथ रहेंगे , प्राप्त जानकारी के अनुसार पैदल मार्च दोपहर 12 बजे कोलारस बायपास से शुरु होकर sdm कार्यालय तक पहुंचेगा जहां पर कांग्रेस सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौपेगी



