Breaking News

सिंधिया समर्थक भाजपाइयों के दिल में नही दिखा मोदी प्रेम ,जन्मदिन पर एक पोस्टभी नही डाल पाएं ये दिग्गज

हरवीर रघुवंशी,,भूपेंद्र यादव ,धर्मेंद्र रावत, योगेंद्र यादव, मिथलेश यादव ,बन्टी खरेह इत्यादि ने नही दिखाई रुचि

कोलारस

– सोशल मीडिया का नशा आज की युवा पीढ़ी पर सर चढ़कर बोल रहा है , ये बात अब किसी से छुपी नही है तो फिर हमारे राजनेता भी कहाँ पीछे रहने बाले है इसलिए तो समय परिवर्तन के साथ जहां पूर्व समय के दिग्गज एक बॉडी गार्ड रखने का शौक रखते थे जिसके हाथ में बंदूक हुआ करती थी वहीं अब वर्तमान नेता एक सलाहकार फ़ेसबुक पर फोटो अपडेट करने हेतु रखते है विधानसभा क्षेत्र में अपनी राजनीति को चमकाने में कोई कसर नही छोड़ते हैं ,कोशिश ये रहती है कि सुबह उठने के बाद से रात को सोने के ठीक पहले तक के क्रिया कलाप की तस्वीर आमजन तक पहुंच जाएं ताकि लोग हमेशा उनको याद रखे, ये ट्रेंड दिल्ली के नेताओ द्वारा चलाया गया है और सफल भी है तभी तो हमारे क्षेत्र में वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, महेंद्र यादव, रविन्द्र शिवहरे, सुरेंद्र शर्मा जैसे दिग्गज हमेशा फ़ेसबुक पर हरपल अपडेट दिखाई देते हैं

सिंधिया समर्थक भाजपा मोदी जी के जन्मदिन पर शोशल मीडिया से रही नदारद

– जहां एक ओर मोदी जी के जन्मदिन पर पूरा शोशल मीडिया पटा रहा ,अनेक स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम हुए ,तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में अलग ही प्रकार का जोश दिखाई दे रहा था ,तो दूसरी ओर अपने नेता पूर्व गुना सांसद के जन्मदिन पर दिल्ली तक कि यात्रा करने बाले तमाम दिग्गज आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर अपने समर्थकों के लिए एक पोस्टर भी नही भेज सके , मुख्य रूप से हरवीर रघुवंशी,भूपेंद्र यादव बदरवास,धर्मेंद्र रावत,योगेंद्र यादव एजवारा, मिथलेश यादव ,बलबीर निवोरिया, ऐसे अनेक नेता रहे जिन्होंने अपनी ओर से एक भी बधाई संदेश शेयर नही किया , हालांकि अनेक कार्यक्रम में सम्मलित दिखाई दिए , मगर ये सभी वह संदेश नही दे पाए जिसकी आशा समर्थक कर रहे थे

कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह यादव ने कसा तंज

मोदी जी के जन्मदिन पर सिंधिया समर्थकों द्वारा दिखाई उदासीनता पर कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह यादव चुटकी लेने से नही चुके ,इनका कहना था कि इनके दिल में प्रेम जब जागता तव इन्होंने दिल से प्रेम किया हो , अपने नेता के कहने पर उदास मन ये आज यहां हैं कल कहीं और होंगे , और हाँ किराये के मकान में ज्यादा सजावट ठीक नही होती , कब परिवार का मुखिया ये कह दे की चलो किसी दूसरे घर में रहेंगे

Kanha parihar

Related Articles

Back to top button